शूटर्स सलमान के आवास ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ की कई बार कर चुके हैं रेकी
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई के ट्रांसपोर्ट विभाग के वर्ली स्थित कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज के जरिए दी गई है।
धमकी भरे इस मैसेज में न केवल सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई, बल्कि यह भी कहा गया कि हमलावर उनके घर में घुसकर उन पर हमला करेंगे। इतना ही नहीं, अभिनेता की कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। नवंबर में बॉलीवुड अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
मुंबई पुलिस ने पिछले साल 12 नवंबर को सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजने के आरोप में 24 वर्षीय सोहेल पाशा को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था। इससे पहले सुपरस्टार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में यूपी के नोएडा से 20 वर्षीय मोहम्मद तैय्यब अली को गिरफ्तार किया गया था।गौरतलब है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उनकी हिट लिस्ट में सलमान खान भी थे।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटर्स मुंबई में सलमान के आवास ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ की कई बार रेकी भी कर चुके हैं। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह सलमान पर हमला नहीं कर सके। लेकिन पिछले साल अप्रैल में सलमान के घर पर 5 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को जान से मारना है।