मंदिर के नियमों के अनुसार किए एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर

तिरुमला,संवाददाता : आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा ने हाल ही में तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में सिर मुंडवाकर एक मन्नत पूरी की। यह कदम उन्होंने अपने बेटे मार्क शंकर की सलामती की मन्नत के रूप में उठाया था, जो 8 अप्रैल को सिंगापुर में स्कूल में हुए अग्निकांड में घायल हो गए थे।
मार्क शंकर, जिनकी उम्र आठ वर्ष है, आग की घटना में हाथ-पैर झुलसने और धुएं की वजह से सांस की तकलीफ का शिकार हुए थे। हादसे के तुरंत बाद पवन कल्याण और अन्ना सिंगापुर पहुंच गए थे। अब जब मार्क की स्थिति स्थिर है और इलाज के लिए उन्हें ब्रोंकोस्कोपी की आवश्यकता है, तब अन्ना ने भगवान वेंकटेश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मंदिर में अपने बाल दान किए।
13 अप्रैल को अन्ना लेजनेवा तिरुमला पहुंचीं, जहाँ उन्होंने मंदिर के नियमों के अनुसार एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। रूसी मूल की अन्ना रूढ़ीवादी ईसाई हैं, परन्तु भगवान वेंकटेश्वर के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उन्होंने बाल दान और अनुष्ठानों में भाग लिया। सोशल मीडिया पर उनके दर्शन और पूजा की तस्वीरें व वीडियो वायरल हो रहे हैं। पवन कल्याण ने बेटे के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार पर संतोष जताया और जनता से मिली शुभकामनाओं व प्रार्थनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मार्क को अभी आगे और चिकित्सकीय प्रक्रिया से गुजरना होगा, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जनसेना पार्टी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अन्ना के मंदिर दर्शन की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। पार्टी ने लिखा, “श्रीमती अन्ना कोनिडेला ने तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई।”