लखनऊ-सीतापुर हाइवे किनारे ताड़ीखाना की घटना, एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस

लखनऊ,संवाददाता : पैसे मांगने पर एक बदमाश ने रविवार देर रात आइसक्रीम बेचने वाले युवक का गला रेत दिया और आसानी से भाग निकला। घटना लखनऊ-सीतापुर हाइवे किनारे ताड़ीखाना की है। सूचना पर मौक़े पर मड़ियांव थाने की पुलिस पहुंची। हाइवे एवं ट्रामा सेंटर में खून से लथपथ युवक का प्रारंभिक इलाज हुआ। घायल युवक के भाई पप्पू जायसवाल के अनुसार फोन करने के घंटेभर बाद एंबुलेंस पहुंची, तब तक युवक के काफ़ी रक्तस्राव हो चुका था।उसकी हालत गंभीर है, उसे ट्रामा सेंटर ले ज़ाया गया है। फैजुल्लागंज निवासी अजय हाइवे किनारे आइसक्रीम बेचकर गुजर बसर करता है। अजय के बड़े भाई पप्पू के मुताबिक अन्नापुलिया के पास रहने वाला एक बदमाश ने अजय से आइसक्रीम ली और पैसे मांगने पर अचानक चाकू से हमला कर दिया, जिससे अजय सड़क पर गिर गया और आरोपी भाग निकला।