मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीलीबंगा के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया
हनुमानगढ़,संवाददाता : हनुमानगढ़ पीलीबंगा थाना क्षेत्र में रविवार रात धारदार हथियारों से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। मुख्य आरोपी की पत्नी से मृतक के अवैध संबंधों को हत्या की वजह बताया जा रहा है।
मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने पूछताछ के लिए 14 जनों को हिरासत में लिया है। जल्दी ही इस मामले का पुलिस खुलासा कर सकती है। जानकारी के अनुसार राकेश जाट (31) पुत्र अमीचंद जाट निवासी चक 42 एनडीआर ढाणी, निकट देवनगर टोल नाका रविवार देर रात किसी कार्य के लिए ढाणी से बाहर निकला। पहले से घात लगाकर बैठे करीब एक दर्जन लोगों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। परिजनों ने जब तक राकेश को संभाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पीलीबंगा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पीलीबंगा के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात ही 14 जनों को राउंडअप कर लिया। पुलिस ने सोमवार सुबह पीलीबंगा सीएचसी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मामला दर्ज करने की कार्यवाही समाचार लिखे जाने तक जारी थी। मृतक के परिजनों ने राजेन्द्र कुमार, महेन्द्र नायक आदि पर राकेश की हत्या का आरोप लगाया है।