गियर बाक्स में अचानक चिंगारी से शॉर्ट सर्किट, जिससे विकराल हुई आग
लखनऊ, संवाददाताः किसान पथ पर डबल डेकर बस में अचानक आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोग ज़िंदा जल गए। आग ने अचानक इतना विकराल रूप ले लिया कि बस के अंदर मौजूद पांच लोगों को भागने का मौक़ा तक नहीं मिला।

हादसा गियर बॉक्स के पास अचानक निकली चिंगारी से हुआ, जो थोड़ी ही देर में विकराल आग की लपटों में बदल गई। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हादसा उस वक्त हुआ जब अधिकांश यात्री नींद में थे। किसी तरह आसपास मौजूद लोगों ने बस के शीशे तोड़कर सबको सुरक्षित बाहर निकाला।

बस में पांच एलपीजी सिलेंडर भी रखे थे, जिनके फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। बस में सुरक्षा उपकरण नहीं थे और इमरजेंसी गेट भी जाम था। बस के अब तक 25 चालान भी हो चुके हैं।