श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
श्रीनगर : केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के खानियार इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों की ओर से चलाये गये घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान गोलियां चलने की आवाज सुनी गयी । आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पुराने शहर के इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने शुक्रवार की देर रात संयुक्त अभियान छेड़ा । आज सुबह अभियान के दौरान कई गोलियों की आवाज सुनी गयी। हवाई निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।
इस बीच बांदीपोरा जिले में कल रात गोलीबारी के बाद बड़े पैमाने पर तलाश अभियान जारी है।
उन्होंने बताया कि बांदीपोरा के पनार इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी गयी। जब आतंकवादियों को ललकारा गया तो उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गये।