ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने किया फतवा जारी
कानपुर : सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने फतवा जारी करते हुए नसीम सोलंकी को शरीयत का मुजरिम करार दिया है। मौलाना ने बयान दिया कि नसीम सोलंकी ने दीपावली के अवसर पर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां दीप जलाए, जिससे उनकी धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन हुआ है।
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि नसीम सोलंकी को अपने इस कृत्य के लिए तौबा करनी चाहिए और पुनः कलमा पढ़ना चाहिए। उनका कहना है कि इस तरह की धार्मिक गतिविधि इस्लामी शरीयत के खिलाफ मानी जाती है और इसे गलत समझा जाना चाहिए। नसीम सोलंकी ने दीपावली के दिन कानपुर के एक शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया और दीपदान किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया और नसीम के इस कृत्य पर विभिन्न समुदायों के बीच बहस छिड़ गई।
नसीम सोलंकी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी हैं। उनके पति, सपा विधायक इरफान सोलंकी को हाल ही में सजा मिलने के बाद, पार्टी ने उपचुनाव में नसीम को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है।