वन के चौथे सोमवार को स्वाति और विशाखा नक्षत्र के दुर्लभ संयोग पर खूब उमड़े श्रद्धालु
लखनऊः उत्तर प्रदेश में सावन के चौथे सोमवार को स्वाति और विशाखा नक्षत्र के दुर्लभ संयोग पर शिवालयों में भीड़ संभालना मुश्किल हो गया। सुख,शांति और समृद्धि प्राप्त कर लिए श्रद्धालु भोलेनाथ का विधि-विधान से पूजन-अर्चन और अभिषेक के लिए सुबह से ही शिवालयों में जाने लगे।
डालीगंज का श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर, सीतापुर का शिवालय मंदिर, प्रयागराज का ऋणमुक्तेश्वर महादेव, नागवासुकी मंदिर, कोटेश्वर महादेव, पंचमुखी महादेव, लोकनाथ महादेव, शिवकोटि, हाटकेश्वर महादेव, दशाश्वमेध महादेव, कमौरी नाथ महादेव, तक्षक तीर्थ बड़ा शिवाला, पड़िला महादेव समेत बड़े और छोटे शिवालयों में प्रदेशभर में श्रद्धालु सुबह से ही हाथ में गंगाजल, माला,फूल, बिल्व पत्र, धतूर, पुष्प लिए नजर आए। सब अपने आराध्य पर अर्पित कर पूजा अर्चना करने के लिए लम्बी लम्बी कतार में अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करते दिखे। बड़ी संख्या में कई श्रद्धालु गंगा में स्नान कर शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे हैं। प्रशासन ने मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।