बांग्लादेश में हिंसा जारी, अब इस्कान मंदिर पर किया हमला, भगवत गीता जलाई
जमात-ए-इस्लामी के गढ़ मेहरपुर का मामला :
लखनऊः बांग्लादेश की हिंसा की आग की चपेट में अब इस्कान मंदिर भी आ गया। भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित इलाके और जमात-ए-इस्लामी के गढ़ मेहरपुर में इस्कॉन मंदिर पर हमला किया गया। साथ ही भगवत गीता को जला दिया गया। इसके साथ ही मंदिर में रखा हारमोनियम तोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने मंदिर के गर्भ गृह में लूटपाट और आगजनी भी की। ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले और मंदिरों को तोड़े जाने की घटना का अभी हाल में ही भारत के मुस्लिमों ने कड़ा विरोध जताया था। ऑल इंडिया गुलदस्ता ए हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काज़मी ने घटना की निंदा की। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पूरे मामले पर नजर बनाएँ हैं, जल्द ही इसका समाधान निकाले, हम उनके साथ हैं। तौफ़ीक खान ने भी इस घटना की निंदा की। कहा, सरकार इसका जल्द हल निकाले।