विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लग सकती है मुहर
मुंबई,संवाददाता : महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे) के राजनीतिक पैंतरे के बीच भाजपा ने सरकार बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक चार दिसंबर को विधान भवन के सेंट्रल हॉल में होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।
बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की भूमिका
बैठक के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। दोनों नेता बुधवार को मुंबई पहुंचेंगे। विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और 5 दिसंबर को शाम पांच बजे आजाद मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
देवेंद्र फडणवीस का नाम प्रमुख उम्मीदवार
हालांकि भाजपा नेताओं ने नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चुप्पी साध रखी है, लेकिन यह माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग सकती है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
शिंदे की मीटिंग और राजनीतिक तनाव
एकनाथ शिंदे के गांव से लौटने के बाद कहा जा रहा था कि सोमवार को शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग में सरकार बनाने के फॉर्मूले पर अंतिम मुहर लग सकती है। हालांकि शिंदे ने अपनी सारी बैठकों को रद्द कर दिया है। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि शिंदे को अभी बुखार है, और यह प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा हो सकता है।
अजित पवार की दिल्ली यात्रा
नई सरकार पर चर्चा के लिए एनसीपी प्रमुख अजित पवार सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। पवार को वित्तमंत्री बनाया जा सकता है। उनके साथ देवेंद्र फडणवीस भी आने वाले थे, लेकिन उन्होंने अचानक अपना दौरा रद्द कर दिया। फडणवीस अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग में शामिल होंगे।