हर पात्र व्यक्ति का बनवाया जाए आयुष्मान कार्ड, जिससे उन्हें इलाज के लिए न हो कोई परेशानी
गोरखपुर,संवाददाता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा, “घबराइए मत, हर शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराया जाएगा। सरकार सबकी समस्या दूर करने को संकल्पित है।”
समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या अधिक रही। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि उनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने से संबंधित शिकायतों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
इलाज के लिए आर्थिक मदद की घोषणा
जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि इलाज में धन की कमी कभी भी बाधक नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल के इस्टीमेट को शीघ्र पूरा कर शासन में भेजा जाए, ताकि विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जा सके I