निकाह के लिए शाम को फाफामऊ बाजार से कपड़े लेने गया था दिलदार
प्रयागराज,संवाददाता : प्रयागराज के फाफामऊ के रूदापुर गांव निवासी मोहम्मद हरुन, जो सैलून की दुकान चलाते हैं, उनके बेटे दिलदार की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। दिलदार का निकाह लालगोपालगंज की एक युवती से तय हुआ था और बुधवार को बारात जानी थी। इस खुशी के मौके पर पूरा परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन इस खुशी के पल से ठीक एक दिन पहले दिलदार की सडक़ हादसे में जान चली गई। सोमवार को दिलदार शाम को फाफामऊ बाजार से कपड़े लेने गया था। जैसे ही वह पुरानी चुंगी के पास पहुंचा, तेज रफ्तार एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गईं। दिलदार की मौत ने परिवार में खुशी की बजाय ग़म का माहौल बना दिया है। दिलदार की मौत की खबर सुनते ही घर में शोक की लहर दौड़ गई, और शादी की सभी तैयारियां रुक गईं। अब परिवार का यह खुशियों भरा दिन मातम में बदल चुका है।