सीएम स्टालिन ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय आपदा राहत कोष एनडीआरएफ से 2000 करोड़ रुपये जारी करने का किया अनुरोध
चेन्नई,संवाददाता : चक्रवाती तूफान फेंगल ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं। उत्तरी तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में सड़कों से लेकर घरों तक पानी भरा हुआ है। भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। तिरुवन्नामलाई में लैंडस्लाइड की घटना में सात लोगों की मौत हो गई है, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों में से चार शवों को बरामद किया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। कुछ लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर एनडीआरएफ और सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भारी बारिश के कारण तिरुवन्नामलाई जिले में कई घर भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि तिरुवन्नामलाई जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से 69 लाख परिवार और 1.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।