खदरी रेलवे लाइन के किनारे गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा था शव
लखनऊ: बौनाभारी सीतापुर के मूल निवासी भाजपा नेता विनीत शुक्ला के भांजे ओम मिश्रा (16) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव लखनऊ-सीतापुर हाईवे किनारे रेलवे लाइन के पास गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा मिला। गले पर निशान, सिर पर चोट और शरीर पर रगड़ थी।
इस संबंध में रेस्टोरेंट संचालक नाना रामनरेश शुक्ला का कहना है कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे ओम जानकीपुरम स्थित अपने घर में सबके साथ बैठकर चाय पी रहा था, तभी उसके फोन पर दोस्त प्रथम का फोन आया, चाय छोड़कर वह अपनी मां को बताकर निकला कि दोस्त प्रथम व ऐश्वर्य से मिलकर दस मिनट में आ रहा है। दोस्तों का कहना है कि ओम के साथ पटरी पर बैठे थे, तभी ट्रेन आ गई और मोबाइल चेक करने के चक्कर में वह हादसे का शिकार हो गया। उधर ओम के पिता मनीष मिश्रा ने जानकीपुरम थाने में तहरीर देकर घटना को संदिग्ध बताकर पूरे मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है।
40 मिनट बाद आया दोस्तों का फोनः
सेक्टर F जानकीपुरम निवासी पिता मनीष मिश्रा का कहना है कि 40 मिनट बाद ऐश्वर्य का फोन आया और उसने बताया कि ओम ट्रेन की चपेट में आ गया है। मनीष ने बताया जब वह पहुँचे तो ओम अचेत अवस्था में पड़ा था। दोनों दोस्त वहीं मौजूद थे। ओम को मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर ने भी माना घटना को संदिग्धः
इस मामले में इंस्पेक्टर जानकीपुरम का कहना है की आस पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज चेक हो रही है।उन्होंने भी घटना को संदिग्ध बताया। ओम के दोस्तो की कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) भी निकलवाई जा रही है। दोस्तों से पूछताक्ष भी की जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेहद सरल और मिलनसार था ओमः
ओम के पड़ोसी बताते हैं कि वह बेहद सरल और मिलनसार था। पिता मनीष मिश्रा जवाहर भवन के कोषागार निदेशालय में तैनात हैं। एक छोटा भाई शिवा है। ओम एक निजी स्कूल से क्लास दस का छात्र था। घरवालों के साथ माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।
भैंसाकुंड पर दोस्त भिड़ेः
भैंसाकुंड पर ओम के दोस्त आपस में ही भिड़ गए, जमकर मारपीट की भी सूचना है।