संस्थापक एके भदावन बच्चों से करते थे बेहद प्रेम, डाल गए थे बाल मेले की नींव
लखनऊ, संवाददाता: भरतनगर स्थित न्यू एरा स्कूल में शनिवार की सुबह से ही बच्चे काफी खुश दिखे। स्कूल में चहल-पहल और मनोरंजन का माहौल था। इसकी वजह था स्कूल में आयोजित बाल मेला। इसमें विद्यालय के बच्चों ने अपनी बाल लीलाएं दिखाकर सबका मन मोह लिया। बच्चाें के मनोरंजन के लिए विभिन्न गेम से लेकर उनके खाने पीने तक की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन की ओर से की गई थी। विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता ने बताया कि स्कूल के संस्थापक एके भदावन को बच्चों से बेहद प्रेम था, उन्होंने इस बाल मेले की नींव डाली थी। उन्होंने बताया कि बाल मेले में बच्चों को म्यूजिकल चेयर, विद द टारगेट समेत तमाम प्रकार के गेम के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। बच्चों ने टैलेंट हंट के माध्यम से भी अपना टैलेंट दिखाया। इस अवसर पर विद्यालय के ग्राउंड में 11 स्टाल लगाकर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
अध्यक्ष और सह अध्यक्ष भी हुए शामिल:
कार्यक्रम में स्कूल की अध्यक्ष सीमा भदावन और उनकी बहू सह अध्यक्ष सोनिका भदावन शामिल हुईं। विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता ने उनका स्वागत किया।
अब्दुल्ला, शशी और आराध्या ने मारी बाजी
प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिसमें कक्षा तीन के अब्दुल्ला को प्रथम पुरस्कार, कक्षा सात की शशी शुक्ला को द्वितीन पुरस्कार और कक्षा सात की हीह आराध्या को तृतीय पुरस्कार देकर विद्यालय की अध्यक्ष और सह अध्यक्ष ने सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त अन्य विजेता बच्चों को विभिन्न प्रकार के गिफ्ट दिए गए। विद्यालय में पिछले 15 वर्षों से यह बाल मेला आयोजित हो रहा है।