एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं और ऐसे में मुख्यमंत्री का गायब होना सवालिया
मुंबई,संवाददाता : महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद भी सीएम चेहरे का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। इस बीच, शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने राज्य में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं और ऐसे में मुख्यमंत्री का गायब होना सवालिया है।
संजय राउत का बयान
संजय राउत ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पुलिस, सीबीआई, रॉ और इंटेलिजेंस जैसी एजेंसियां हैं, फिर भी महाराष्ट्र में सीएम का नाम और बीजेपी विधायक दल के नेता का नाम घोषित नहीं किया गया है। राउत ने कहा, “इनके पास भारी बहुमत होने के बावजूद, वे राजभवन में जाकर सरकार बनाने का दावा नहीं कर पाए हैं। इनको राजभवन से सरकार बनाने का न्योता भी नहीं मिला है।”
राजभवन में सरकार बनाने का दावा नहीं
राउत ने यह भी सवाल उठाया कि जब राजभवन से सरकार बनाने का न्योता नहीं मिला है, तो फिर आजाद मैदान में बड़ा पंडाल किसके आदेश से डाला गया है? उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में जो सियासी घटनाक्रम चल रहा है, वह पूरी तरह से दिल्ली द्वारा संचालित है।
बीजेपी विधायक दल की बैठक और सीएम चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होगी। इस बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव होगा और इसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। महाराष्ट्र में अब तक सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि सीएम बीजेपी का ही होगा।
एकनाथ शिंदे और अजित पवार सीएम रेस से बाहर
इसके पहले, अजित पवार और एकनाथ शिंदे सीएम की रेस से बाहर हो चुके हैं। दोनों नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सीएम बीजेपी का ही होगा, लेकिन एकनाथ शिंदे गृह विभाग पर अड़े हुए हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने शिंदे को गृह विभाग देने से मना कर दिया है।
पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में केवल तीन लोग शपथ लेंगे – सीएम और दो डिप्टी सीएम। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टी से होंगे। शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में आयोजित होगा।