स्टॉक रजिस्टर में नहीं किया गया किसी भी स्टॉक का कोई उल्लेख
गोंडा,संवाददाता : जिले के आबकारी विभाग की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे ने हड़कंप मचा दिया है। विभाग की जांच में 58 हजार लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल के गोलमाल का मामला सामने आया है। इस अल्कोहल का आयात तो किया गया था, लेकिन इसे स्टॉक रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया। अल्कोहल की चोरी का मामला सामने आने के बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से राज्य सरकार के आबकारी राजस्व को भारी नुकसान होने का प्रयास किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि नवाबगंज स्थित डिस्टिलरी में शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 58 हजार लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल की चोरी हुई है। यह मामला मे. स्टार लाइट बुक्क्रेम लिमिटेड, आसवनी नवाबगंज का है। जांच में सामने आया कि इस डिस्टिलरी द्वारा मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित जैगपिन ब्रेवरीज लिमिटेड से 58 हजार लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल आयात किया गया था, लेकिन इस आयात का कोई स्टॉक रजिस्टर में उल्लेख नहीं किया गया था।
यह है मामला
यह घटना 10 अक्टूबर 2024 को हुई थी, जब टैंक संख्या-13 से 27,610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल बहने का मामला सामने आया था। विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन अन्य स्टोरेज टैंकों से कोई स्टॉक नहीं मिला, जिससे मामला संदिग्ध हो गया। इसके बाद विभाग ने जांच तेज की और पाया कि आयात की गई 58 हजार लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को स्टॉक में ही नहीं लिया गया। आबकारी विभाग ने गंभीरता से मामले की जांच की और पाया कि डिस्टिलरी के मालिक, उनके प्रतिनिधि और कर्मचारियों ने इस चोरी में भाग लिया था। इस चोरी के कारण राज्य सरकार के आबकारी राजस्व को बड़ी हानि हुई। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और विभागीय स्तर पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।