बुधवार को मुख्यमंत्री आवास को लेकर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर बोला हमला
नयी दिल्ली 08 जनवरी, संवाददाताः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शीश महल (मुख्यमंत्री आवास) के सौंदर्यीकरण में उनके शराब कारोबारी दोस्तों ने पैसा लगाया है।भाटिया ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास को लेकर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने पत्रकार वार्ता में पूछा कि आखिर केजरीवाल इस मुद्दे पर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब तक कहा जा रहा था कि यह 50 करोड़ रुपये का घोटाला सिर्फ कागजों में हैं, लेकिन अब यह बात सामने आयी है कि केजरीवाल के शराब कारोबारी दोस्तों में शीश महल में पैसा लगाया है। कैग की रिपोर्ट में जिन शराब कारोबारियों को लिए ओवर इनवॉसिंग की बात कही गयी है, उनका पैसा इस शीश महल में लगाया गया है।” उन्होंने कहा कि जल्द ही हम इसे सबूतों और तथ्यों के साथ पेश करेंगे।भाजपा नेता ने कहा कि आज आप सांसद और दिल्ली सरकार के मंत्री शोर मचा रहे थे।, लेकिन जनता के सवालों का उत्तर देने के लिए श्री केजरीवाल मीडिया के सामने नहीं आते हैं।
उन्होंने कहा कि आज हमने भी सोचा कि गजनी को जगाया जाए और सच्चाई को दिखाया जाए। उन्होंने कहा, “मेरे हाथ में यह एक हलफनामा है, जो श्री केजरीवाल का है। इसमें लिखा है कि मैं बड़ा बंगला नहीं लूंगा। आम आदमी की तरह सामान्य घर में रहेंगे…। लेकिन उन्होंने शीश महल बनवा लिया।” उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का प्रतीक शीश महल जो श्री केजरीवाल के सुशासन का प्रतीक बन गया है। जब श्री केजरीवाल के कुकर्म और भ्रष्टाचार बाहर आने लगा, तो श्री केजरीवाल वही करने लगे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।