लालगंज/रायबरेली, संवाददाता:
आरेडिका में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली त्रैमासिक अवधि में राजभाषा पर किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी राजभाषा संबंधी गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने “प्रगति पत्रिका” के दिसंबर 2024 अंक का विमोचन किया। इस पत्रिका में सभी विभागों से प्राप्त साहित्यिक योगदान जैसे काव्य संग्रह, कहानियां, संस्मरण, और रेखाचित्र शामिल किए गए हैं। महाप्रबंधक ने पत्रिका में प्रकाशित लेखों और रचनाओं की सराहना करते हुए इसे उत्कृष्ट प्रयास बताया।
मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रगति पत्रिका के तीन सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिससे अन्य कर्मचारियों को भी राजभाषा में लेखन के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा।
इस बैठक में आरेडिका के कई वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें पीएफए बीएल मीना, पीसीएमई विवेक खरे, पीसीईई हरीश चंद्र, पीसीएमएम राजीव खंडेलवाल, पीसीएससी रमेश चंद्र, और राजभाषा अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बैठक का आयोजन राजभाषा के संवर्धन और उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया, जो भविष्य में आरेडिका के कर्मचारियों को हिंदी में लेखन और सृजन के लिए प्रेरित करेगा।