होली के बाद फिर से शुरू होगी बुकिंग की प्रक्रिया
लखनऊ: 2025 में होने वाले महाकुंभ मेला के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत महाकुंभ के पहले स्नान से सात दिन पहले और अंतिम स्नान के सात दिन बाद तक ट्रेनों में कोच की बुकिंग नहीं की जाएगी। यह आदेश खासतौर पर शादियों और तीर्थ यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है, क्योंकि 15 दिसंबर से कोच बुकिंग पर रोक लग जाएगी। महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को होने की संभावना है, जिसके बाद 5 मार्च तक कोच की बुकिंग नहीं हो पाएगी। इसके बाद होली के चलते, 21 मार्च तक कोच बुकिंग पर रोक रहेगी। इस आदेश का सीधा असर शादियों और डेस्टिनेशन वेडिंग्स पर पड़ेगा, क्योंकि लखनऊ जैसे शहरों में हर साल तीन सौ से अधिक कोच बुक होते हैं। इससे परेशान लोग आईआरसीटीसी ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार, रेलवे बोर्ड का यह आदेश अब लागू किया जा चुका है, और इसके बाद ही होली के बाद बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।