केन्द्रीय गृह मंत्री ने और सभी मुख्यमंत्रियों ने भी दी बधाई
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदी दिवस पर शनिवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी। मोदी ने एक्स पर लिखा “सभी देशवासियों को हिन्दी दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं।”एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कहा कि “भाषा अभिव्यक्ति का साधन होती है। वह जड़ नहीं हो सकती है। जैसे जीवन में चेतना होती है, वैसे ही भाषा में चेतना होती है। मैं कभी सोचता हूं कि अगर मुझे हिन्दी भाषा बोलना-समझना नहीं आता तो मैं लोगों तक कैसे पहुंचता, लोगों की बात कैसे समझता और मुझे तो व्यक्तिगत रूप में भी इस भाषा की ताकत क्या होती है इसका अंदाजा है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “हमारे देश में हिन्दी भाषा का आंदोलन सुभाष चंद्र बोस, लोकमान्य तिलक, महात्मा गांधी, काकासाहेब कालेलकर, राजगोपालाचारी जैसे लोगों ने चलाया, जिनकी मातृभाषा हिन्दी नहीं थी । उन्होंने हिन्दी भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए जो दीर्धदृष्टि से काम किया था, वह हमें प्रेरणा देता है।
गृह मंत्री ने भी हिन्दी दिवस की दी बधाई
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी हिन्दी दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी लगभग प्रदेशों के मुख्यमंत्रियोंने भी बधाई दी। अमित शाह ने कहा कि ” आप सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस वर्ष का यह शुभ दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका 75वां वर्ष पूरा हो रहा है और हम इस इस वर्ष राजभाषा हीरक जयंती मनाने जा रहे हैं। हिन्दी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, परंतु आज मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि हिन्दी की किसी भी स्थानीय भाषा के साथ कोई स्पर्धा नहीं है।”