लखनऊः.अब आप अगर उत्तराखंड में होम स्टे करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कोई भी इच्छुक www.uttarastays.com पर भी बुकिंग कर सकता है। किसी भी राज्य में पर्यटन विभाग द्वारा यह पहली ऐसी पहल है, जहां राज्य प्रायोजित होमस्टे बुकिंग पोर्टल लॉन्च किया गया है।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सचिन व पर्यटन/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कुर्वे ने बताया कि राज्य में होमस्टे के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने हेतु यह तीन-आयामी रणनीति, जिसमें सब्सिडी के माध्यम से सहायता, होमस्टे मालिकों को कौशल प्रशिक्षण और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुकिंग बेहद अहम साबित होगी। उन्होंने सभी होमस्टे मालिकों को अपने होमस्टे को पोर्टल पर पंजीकृत कराने के लिए भी आमंत्रित किया।