कमता चौराहे पर फिर एक चालक पर टीएसआई टूटा
चालक का कुसूर बस इतना कि वाहन खड़ाकर जा रहा था पानी लेने
लखनऊः पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने चार्ज संभालते ही मातहतों को निर्देश दिए कि किसी तरह की मनमानी की तो खैर नहीं। अब मनमानी के साथ एक निर्दोष चालक पर लाठियां बरसीं। वायरल वीडियों में एक टैक्सी चालक सड़क किनारे वाहन खड़ी कर पानी लेने जा रहा है।
तभी चौराहे पर तैनात टीएसआई राजेंद्र कुमार की नजर पड़ी और वह चालक पर लाठी लेकर टूट पड़ा। जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने देर रात टीएसआई को लाइन हाज़िर कर दिया है, पूरे मामले में जाँच भी बैठा दी है।
बस चालक की पिटाई से नहीं भरा मन..
कमता पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने बीते दिनों एक बस चालक की बेरहमी से पिटाई की थी। यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि कमता चौराहे के पास का ही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।