पीड़ित किशोर की माँ ने सैफनी थाना पुलिस को तहरीर देकर लगाया आरोप
रामपुर,संवाददाता : किशोर की मां ने उसके पुत्र के साथ दो नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा रास्ते से ईख के खेत में ले जाकर कुकर्म करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत थाना पुलिस से की ।
यह है मामला
मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने सैफनी थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है। कि उसका 16 वर्षीय बेटा सैफनी में एक दुकान पर काम करता है। वह अपने घर से दुकान पर काम करने पैदल आ आ रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह रास्ते में 7:30 बजे के समय दनियापुर निवासी चौधरी के भट्टे के सामने आया तो बाइक सवार नकाबपोश दो व्यक्ति उसे अपनी बाइक पर बैठा कर पास में ही एक ईख के खेत में ले गए। जहां पर दोनों लोगों ने उसके बेटे के साथ बारी बारी से कुकर्म किया।
कुकर्म की घटना को अंजाम देने के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके हाथ पैर बांधकर खेत में ही पड़ा हुआ छोड़ कर चले गए। शाम को 4 बजे वह किसी तरंह अपने हाथ पैर खोल कर घर वापस आया लेकिन डर की वजह से उसने अपने साथ बीती घटना नहीं बताई। आरोप है कि जब अगले सोमवार को पीड़ित महिला का बेटा फिर से काम पर आ रहा था। आरोपी युवक फिर से उसके सामने आ गए जिसके बाद किशोर ने घर जाकर आप बीती सुनाई। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है।