आरोपित ने सुसाइड नोट लिखकर हत्या की बात स्वीकार की, कहा शादी का दबाव बनाने पर दिया वारदात को अंजाम
बेंगलुरु, ब्यूरोः पति और बच्चों को छोड़ जो महिला दूसरे व्यक्ति के साथ गई और उसी ने हत्या कर दी, हत्यारोपित का भी शव ओड़िसा के भद्रक जिले में पेड़ से लटका मिला। आरोपित का नाम मुक्तिरंजन और महिला का नाम महालक्ष्मी था। हत्यारोपित के शव के कपड़ों में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आरोपित ने हत्या की बात स्वीकार की, कहा शादी का दबाव बनाने पर दिया दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम। आरोपित ने अपने बाथरूम में धारदार ब्लेड से महिला के 59 टुकड़े कर मांस को बाथरूम में रख दिया था। इसी तीन सितंबर को इस वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद जब आरोपित मॉल में अपनी ड्यूटी पर नहीं गया तो पुलिस को उसपर शक हुआ। घटना के बाद आरोपित ने पूरा घर एसिड से साफ़ किया था।
यह था मामलाः
महिला पर इश्क़ का नशा ऐसा चढ़ा था कि वह अपने पति और छोटे-छोटे बच्चों को छोड़क युवक के साथ भाग गई थी। बेंगलुरु पुलिस ने युवक के घर से एक फ़्रीज से महिला का शव टुकड़ों में बरामद किया है। हत्यारा दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। अब जिन अपनों को महिला छोड़ कर चली गई थी, वही पुलिस को मुक़दमे में मद्द कर रहे हैं।
अंजान से रहें दूरः
हम तो यही कहेंगे किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ जाना तो दूर की बात उससे बात तक न करें, वो अगर जनरन नज़दीकी बनाने का प्रयास करे तो नज़दीक के थाने में पुलिस से शिकायत करें, इसमें आप अपने परिवार की भी मदद ले सकते हैं।