14 अप्रैल को एलएसजी से होना है चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला
लखनऊ,संवाददाता : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम अब अपने अगले मुकाबले की तैयारियों में जुट गई है। एलएसजी 12 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में तीन जीत दर्ज कर चुकी एलएसजी, अपने घरेलू मैदान पर दूसरी जीत की तलाश में होगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हीं के घर हराकर आत्मविश्वास से लबरेज एलएसजी के खिलाड़ी लखनऊ लौट चुके हैं। वहीं, आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद गुजरात टाइटंस की टीम भी गुरुवार देर रात लखनऊ पहुंच गई। एलएसजी के बल्लेबाज शानदार लय में हैं। निकोलस पूरन ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं और पांच मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 288 रन बना चुके हैं। केकेआर के खिलाफ नाबाद 87, दिल्ली के खिलाफ 75 और सनराइजर्स के खिलाफ 70 रन की पारी ने सभी को प्रभावित किया है मिचेल मार्श भी फॉर्म में लौट चुके हैं। केकेआर के खिलाफ उन्होंने नाबाद 81 रन बनाए थे। इससे पहले भी उन्होंने मुंबई के खिलाफ 60 और दिल्ली के विरुद्ध 72 रन की अहम पारियां खेली थीं।
गेंदबाज़ी में भी एलएसजी ने संतुलन हासिल किया है। आकाशदीप की वापसी के बाद गेंदबाजी लाइनअप और मजबूत हुआ है। उन्होंने दो मैचों में अब तक तीन विकेट झटके हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर पांच मैचों में नौ विकेट लेकर विरोधी बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहे हैं। स्पिन विभाग में दिग्वेश राठी लगातार बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी भी कमज़ोर नहीं है। शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन लगातार रन बना रहे हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और साई किशोर किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं। एलएसजी को गुजरात के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से सिर्फ एक मैच ही एलएसजी जीत सकी है। 2022 और 2023 में सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2024 में पहली बार एलएसजी ने गुजरात को मात दी। एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। कप्तान बनने के बाद से वे अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। इकाना स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ वह अपने आलोचकों को जवाब देने के इरादे से उतरेंगे। लखनऊ में क्रिकेट प्रेमियों को एक और बड़े मुकाबले का इंतजार है। 14 अप्रैल को एलएसजी का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। टीम की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते बाहर हो गए हैं।