कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड को लूटपाट रोकने के लिए लॉस एंजिल्स में भेजा गया है
लॉस एंजिल्स : कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। ‘एनबीसी’ न्यूज ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। इससे पहले मरने वालों की संख्या 11 थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने कहा कि आग से मरने वालों की संख्या और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कई लोग अब भी लापता हैं। कैलिफ़ोर्निया में मंगलवार से शुरू हुई जंगल की आग ने त्वरित रूप से विकराल रूप ले लिया, जिसके कारण हजारों लोग अपने घरों से पलायन करने को मजबूर हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आग के तेज़ी से फैलने का मुख्य कारण शुष्क और तेज़ हवाएँ थीं। इस आग ने 10,000 से अधिक इमारतों को नष्ट कर दिया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने शुक्रवार तड़के कहा कि कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड को लूटपाट रोकने के लिए लॉस एंजिल्स भेजा गया है। आग के संकट से निपटने और प्रभावितों की मदद के लिए राहत कार्य जारी हैं।