अरविंद केजरीवाल की हैं सबसे भरोसे मंद आतिशी, बोली बीजेपी डमी सीएम
नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। केजरीवाल ने राजनिवास पहुँचकर अपना इस्तीफ़ा उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दिया। इससे पहले आम आदमी पार्टी की विधायक की बैठक में आतिशी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया और वह दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी। केकजरीवाल के साथ आतिशी के अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी इस्तीफ़े के समय राजभवन में मौजूद थे। आतिशी अरविंद केजरीवाल की सबसे भरोसे मंद हैं। इसपर बीजेपी ke नेताओं का कहना है कि अब दिल्ली डमी सीएम से चलेगी। उल्लेखनीय है कि कथित शराब घोटाले के आरोप में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह दो दिन बाद अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देंगे और जनता के बीच जाएँगे। जनता अगर उन्हें ईमानदार समझकर दोबारा चुनेगी तभी फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे।“मेकओवर से आप के चेहरे पर लगे भ्रष्टाचार के धब्बे नहीं छुपेंगे”नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री घोषित किये जाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा है कि आप ने उन्हें मुख्यमंत्री घोषित करके मेकओवर करने की कोशिश की है, लेकिम इस मेकओवर से उस पर लगे भ्रष्टाचार के धब्बे साफ नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से सुश्री आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाए जाने के मुद्दे पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री सचदेवा ने कहा कि कि चेहरा बदल देने से आम आदमी पार्टी का चरित्र नहीं बदलेगा। आम आदमी पार्टी का चरित्र भ्रष्टाचारी चरित्र है, दिल्ली को लूटने का चरित्र हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से शराब नीति घोटाले में दिल्ली को लूटा है, जिस मंत्रिमंडल ने दिल्ली के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार किया है, मंत्रिमंडल की साथी, जो भ्रष्टाचार के सारे प्रारूप थे, उनमें शामिल रही हैं, ऐसी आतिशी मार्लेना को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करना सीधा-सीधा दिल्ली को अराजकता और साम्यवाद की ओर ढकेलने का प्रयास है।