जूडिथ लेबर डिजाइनर क्लच ने उनके लुक को एक अनोखा टच दिया

मुंबई,संवाददाता : फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत मंगलवार यानी 13 मई से हो चुकी है। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के स्टार्स पहुंच रहे हैंं। इसी बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का पहले दिन का लुक सामने आया और आते ही वायरल हो गया। वो कलरफउल आउटफिट में कांस पहुंचीं थी। उनके हाथ में तोते के डिजाइन वाला पर्स था। इस पर्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। किसी को उनका लुक पसंद आया तो किसी ने उन्हें जादूगरनी तक कह दिया है।
उर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल से लुक आया सामने
उर्वशी रौतेला ने कान्स में एक रंग-बिरंगे फिशटेल गाउन में रेड कार्पेट पर कदम रखा था। उनके लुक को एक शानदार टियारा ने और भी आकर्षक बनाया। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी उनके हाथ में मौजूद 4.68 लाख रुपये के क्रिस्टल पैरट क्लच ने, जो तोते के आकार में था। इस जूडिथ लेबर डिजाइनर क्लच ने उनके लुक को एक अनोखा टच दिया। कुछ लोगों ने उनके इस बोल्ड फैशन चॉइस की तारीफ की, तो कुछ ने इसे ‘ओवर द टॉप’ करार दिया। इंटरनेट पर उनके लुक पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
उर्वशी ने लुक से ज्यादा बैग ने मचाई धूम
उर्वशी के इस लुक ने इंटरनेट पर खूब खलबली मचा दी है। एक यूजर ने उनके स्टाइल को ‘मौलिन रूज मीट्स मयूर विहार’ कहकर कमेंट किया। वहीं, कुछ ने उनके लुक को ‘अतिशयोक्तिपूर्ण’ बताते हुए ट्रोल किया और कहा, ‘इसे वहां के चिड़ियाघर में डाल दो।’ वहीं, दूसरी ओर उनके प्रशंसकों ने इस अनोखे स्टाइल की तारीफ की और इसे कान्स के रेड कार्पेट पर एक साहसिक कदम बताया। एक यूजर ने लिखा- जादुगरनी लग रही है, वहीं एक यूजर ने लिखा, “वो वहां फ्यूचर बताने गईं है तोता लेकर’। एक पोस्ट में लिखा गया, ‘पहली महिला जिसने कान्स में 4.68 लाख का पैरट क्लच कैरी किया।’
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 मंगलवार को हुआ शुरू
बता दें, उर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल से पुराना रिश्ता रहा है। वह हर साल अपने स्टाइल और लुक्स के साथ प्रोजेक्ट्स के जरिए इस मंच पर अनोखी छाप छोड़ती हैं। इस बार भी यही हुआ है। पहले दिन रेड कार्पेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला छाई रहीं। इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नामित चेहरे शामिल होने वाले हैं। यह इवेंट 13 मई से 24 मई तक चलेगा। इसे दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध फिल्म महोत्सव कहा जाता है।