पुलिस ने आरोपी, जो एक नाबालिग है, उसको हिरासत में ले लिया है
हुबली,संवाददाता : कर्नाटक के हुबली शहर में एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया है, जहां सिर्फ पांच रुपये के विवाद में आठवीं कक्षा के एक छात्र की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात न केवल क्रूरता की हद को दर्शाती है, बल्कि समाज में बढ़ती हिंसा और छोटी-छोटी बातों पर गुस्से की प्रवृत्ति को भी उजागर करती है।
यह है मामला
पुलिस के अनुसार, यह घटना हुबली के पुराने शहर क्षेत्र में हुई। मृतक, 14 वर्षीय चेतन रक्कासगी जो स्थानीय स्कूल में 8वीं कक्षा का छात्र था, अपने दोस्तों के साथ बाजार में घूम रहा था। इसी दौरान उसका एक अन्य किशोर के साथ पांच रुपये को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि रमेश ने उधार के पांच रुपये लौटाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में चाकू निकाल लिया और रमेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
पुलिस की हिरासत में आरोपी
रमेश को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गहरे घावों और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई। घटना के समय मौजूद रमेश के दोस्त ने पुलिस को बताया कि हमलावर ने पहले धमकी दी और फिर अचानक हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी, जो एक नाबालिग है, उसको हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।