हथियार तो दे देते हैं, लेकिन नहीं देते ट्रेनिंग
अलीगढ़ः अलीगढ़ में हथियार के साथ थोड़ी सी चूक से एसओजी में तैनात सिपाही की जान चली गई। दारोगा की पिस्टल से चली गोली सीधे सिपाही यूसुफ़ के सिर में जा धंसी। मौक़े पर उनकी मौत हो गई।
दरअसल गोकसी की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीमें आरोपित को पकड़ने पहुंची थी। इसी दौरान एक दारोगा की पिस्टल अनलॉक करते समय एक गोली बिजली की रफ़्तार से सीधे सिपाही के सिर में जा लगी, उसे लहुलुहान हालत में अस्पताल के जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुखबिर की सूचना पर गोकशी के आरोपी को पकड़ने पहुंची थी पुलिस, तभी हुई घटना।
ट्रेनिंग होती तो बच जाती जान..
उप्र पुलिस को अत्याधुनिक हथियार तो दिए जा रहे हैं, लेकिन इन्हें चलाने के साथ खोलने व बंद करने की ट्रेनिंग नहीं दी जा रही।अगर सिपाही यूसुफ़ की समय-समय पर ट्रेनिंग होती तो पिस्टल अनलॉक करते समय अचानक हादसा न होता। पूर्व में भी ट्रेनिंग के अभाव में कई पुलिसकर्मी हथियार खोलकर बंद तक नहीं कर पाए, कई हादसे भी हो चुके हैं।
पिछले वर्ष भी हुआ था हादसा…
अलीगढ़ में 8 दिसंबर 2023 को कोतवाली नगर में तैनात दारोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से गोली चली थी, जिसमें पासपोर्ट की रिपोर्ट लगवाने आई एक महिला की जान चली गई थी। छह महीने के अंदर हीअलीगढ़ में ठीक वैसे ही वारदात व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही है।