31 जुलाई तक जमा करना होगा हाउस टैक्स
लखनऊ: नगर निगम शहरवासियों के लिए हाउस टैक्स पर छूट का तगड़ा ऑफर लेकर आया है। मोहल्लों में नगरनिगम कर्मी स्पीकर लगाकर बकायदा अपने ऑफर की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि 31 जुलाई तक हाउस टैक्स जमा करने पर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी। जिनका भी हाउस टैक्स नहीं जमा है वे इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।
लंबे समय से हाउस टैक्स न जमा करने वालों पर भी कसेगा शिकंजा: नगर निगम के अफसरों के मुताबिक लंबे समय से हाउस टैक्स का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है, जिससे उनसे बकाया वसूला जा सके। समय से भुगतान करने वालों को चेतावनी भी दी गई है। कुछ बड़े बकाएदारों पर कार्रवाई की संस्तुति भी की गई है।