ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
सीतापुर संवाददाता : सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गन्ने लदे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो बच्चों और उनके चाचा की मौत हो गई। हादसे में बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना बिसवां खुर्द के पास राजकीय इण्टर कॉलेज के सामने हुई। सकरन थानाक्षेत्र के मुरथना गांव निवासी अफरोज (18) अपनी भाभी शफीकुन निशां और उनके दो बच्चों के साथ बाइक से बारासिंघा गांव जा रहे थे। तभी पीछे से गन्ने लादे ओवरलोड ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक ट्रक में फंसकर कई मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे अनस (6), अट्टू (3) और उनके चाचा अफरोज की मौके पर ही मौत हो गई।
बच्चों की मां शफीकुन निशां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।