अमेठी का मामला, पति ने दी तहरीर, कहा शादी से पझले चल रहा था चक्कर
अमेठीः एक पति शादी करके नवविवाहिता को बड़े धूमधाम के साथ घर लेकर आया। रातभर बिस्तर पर सुहागरात का इंतजार करता रहा और सो भी गया। इसी बीच पत्नी ज़ेवर चुराकर प्रेमी संग फ़रार हो गई। इसी महीने 11 जुलाई को ही उसने शादी की थी। पति के मुताबिक़ महिला का शादी से पहले प्रेमी से चक्कर था, उसने प्रेमी व प्रेमिका दोनों के ख़िलाफ़ तहरीर दी है।