लखनऊ के प्रॉपटी डीलर को झाँसा देकर किया गबन
लखनऊः चर्चित व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के बाद अब उनके बेटे अमित कंछल की चर्चा का बाज़ार गर्म है। अमित ने फ़र्ज़ी कंपनी बनाकर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर रितुराज सिंह को ज़मीन दिलाने का झाँसा दिया। रितुराज एक कंपनी के निदेशक भी हैं। उन्हें प्लाटिंग विस्तार के लिए ज़मीन चाहिए थी।
अमित ने ज़मीन दिलाने का झाँसा देकर उनसे 2.20 करोड़ रुपए ऐंठ लिए।ज़मीन का सौदा जिस प्रॉपर्टी डीलर से हुआ ज़मीन उसे न देकर दूसरे को बेच दी गई। इस मामले में सात लोगों पर बाराबंकी ज़िले में एफआइआर दर्ज हुई है। अमित कंछल को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।