घायलों को किया गया लखनऊ रेफर, सभी की हालात गंभीर
हरदोई, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह हादसा गौरी नगर के पास हुआ, जब एक बोलेरो शादी समारोह से वापस लौट रही थी और एक बस बघौली से बारातियों को लेकर आ रही थी। दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सीमा (40), प्रतिभा (32), प्रतिभा (42), रामलली (खेरवा पुरबावा) और शुभम (गौरी नगर कुरसठ) के रूप में की गई है। इस हादसे में विमला, केशव, शौर्य, अजय और रामहर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां से डॉक्टरों ने चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।