महाकुंभ में पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल,श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार
प्रयागराज,संवाददाता : महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर संगम तट पर श्रद्धा और सुरक्षा का अनुपम संगम देखने को मिला। इस दिन करोड़ों श्रद्धालु पुण्य स्नान के लिए संगम घाट पर उमड़े, वहीं पुलिसकर्मियों ने अपनी विनम्रता और कुशल व्यवहार से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। योगी सरकार द्वारा पुलिस बल को दी गई विशेष ट्रेनिंग के तहत पुलिसकर्मी न केवल श्रद्धालुओं को उचित दिशा-निर्देश दे रहे थे, बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों की मदद में भी आगे रहे। महाकुंभ पुलिस ने सोमवार को अपनी सेवाओं से हर किसी का दिल जीत लिया। जब श्रद्धालु पांटून ब्रिज या सेक्टर की जानकारी लेने पहुंचे, तो पुलिसकर्मियों ने मुस्कुराते हुए हर सवाल का जवाब दिया। श्रद्धालुओं का कहना था कि साइनेजेस होने के बावजूद पुलिसकर्मियों की मदद अधिक प्रभावी और भरोसेमंद रही। घाटों पर भारी भीड़ के बावजूद पुलिस ने व्यवस्था को संभालने के साथ-साथ लोगों की मदद में तत्परता दिखाई। योगी सरकार ने महाकुंभ को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मियों को परेड पुलिस लाइन में दो महीने तक बिहेवियर ट्रेनिंग दी थी, जिसका असर पहले स्नान पर्व पर साफ दिखाई दिया। यह पहली बार था जब महाकुंभ में पुलिसकर्मी इतने सहयोगात्मक रवैये के साथ दिखे, और उन्होंने श्रद्धालुओं को न केवल सही दिशा दिखाने में मदद की, बल्कि बुजुर्गों और दिव्यांगों का हाथ पकड़कर उन्हें घाट तक पहुंचाया।