संयुक्त मंत्री पद के लिए अधिवक्ता विष्णु अग्रवाल ने किया नामांकन
लखनऊ,संवाददाता : आगामी सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ सिविल कोर्ट कैसरबाग के वार्षिक चुनाव मैं संयुक्त मंत्री पद के लिए अधिवक्ता विष्णु अग्रवाल ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ जोर शोर से सेंट्रल बार के हाल में नामांकन किया। इस दौरान अधिवक्ता तमीम हसन जयविंद सिंह यादव परदीप कुमार यादव राहुल शर्मा हंसराज यादव मोहम्मद अलताफ हबीब रहमत रवि सिंह और संकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।
इन्होंने भी किया नामांकन
नरेंद्र यादव, आदम सुलतान, आदिल हिंदुस्तानी, सैफी मिर्जा, रघुवंश प्रताप सिंह, मुमशाद खान समेत अन्य ने भी संयुक्त सचिव के पद पर नामांकन किया है।