सपा सरकार में विकास के मामलों में तीसरे नंबर पर आता था यूपी
लखनऊ,संवाददाता : समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सत्ता के मद में चूर भाजपा अपने तानाशाही रवैये से देश को बर्बादी की ओर ले जा रही है। यादव ने बुधवार को अपने चौगुर्जी आवास पर एक चैनल से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकारों के तानाशाही रवैये के कारण देश बर्बादी के कगार पर खड़ा हो गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और संघ से जुड़े प्रतिनिधियों ने सभी सरकारी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है, जो संविधान के खिलाफ है और इसके दूरगामी नकरात्मक परिणाम भविष्य में सामने आएंगे।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान की चर्चा करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा के लोग हिंदू-मुस्लिम एकता को खत्म करना चाहते हैं और इसलिए वे ऐसे बयानबाजी कर रहे हैं। यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग षड्यंत्र रचकर जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने भागवत का नाम लिए बिना यह आरोप लगाया कि भाजपा के लोग ना तो विकास करते हैं और ना ही काम करते हैं, सिर्फ झूठ बोलकर जनता को भटकाते हैं।
यादव ने 2017 तक उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय प्रदेश विकास के मामले में तीसरे नंबर पर था, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार के तहत अब यह पांचवें स्थान पर है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार 10 गुना बढ़ चुका है और भाजपा हिंदू-मुस्लिम करके जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटका रही है। सपा महासचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग संविधान का सम्मान नहीं करते और इसी कारण वे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने में लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ “वन नेशन, वन इलेक्शन” का प्रस्ताव रखती है, लेकिन दूसरी तरफ यूपी की दस सीटों में से सिर्फ नौ सीटों पर उपचुनाव करा पाई है। सपा नेता ने आजम खान को लेकर कहा कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इरफान सोलंकी को भी झूठे आरोपों में फंसाया गया और भाजपा के इशारे पर पुलिस बदले की भावना से काम कर रही है।