इस तरह के कदम से हिमाचल प्रदेश बन रहा मजाक का विषय
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने एक यात्री द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करने वाला ऑडियो क्लिप चलाने के बाद बस चालक और परिचालक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना पांच नवंबर को ढली और संजौली के बीच चलने वाली बस में हुई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय को घटना के संबंध में शिकायत प्राप्त होने के बाद,एचआरटीसी ने कार्रवाई करते हुए बस चालक और परिचालक को नोटिस जारी किया और स्पष्टीकरण मांगा है।
भाजपा ने सरकार की आलोचना की
इस एक्शन की भाजपा ने आलोचना की है। धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि ड्राइवर की जिम्मेदारी केवल गाड़ी चलाने की होती है, न कि यह देखने की कि यात्री क्या सुन रहे हैं। यदि सरकार इस तरह के मामलों से चिंतित है, तो बसों में मार्शल तैनात किए जाने चाहिए। वहीं, पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि ऐसे मामलों में चालक और परिचालक जैसे सामान्य कर्मचारियों को परेशान करना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कदम से हिमाचल प्रदेश मजाक का विषय बन रहा है, जबकि सरकार विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं की अनदेखी कर रही है।