नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 322 अंक की भारी गिरावट के साथ 23,877.15 अंक पर खुला
मुंबई,संवाददाता : अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में चौथाई फीसदी की कटौती किए जाने के बावजूद, दस वर्षीय बॉन्ड यील्ड के सात महीने के उच्चतम स्तर 4.52 प्रतिशत पर पहुंचने के दबाव में स्थानीय स्तर पर चौतरफा बिकवाली के कारण शेयर बाजार में भूचाल आ गया। बीएसई का सेंसेक्स 1,153.17 अंक (1.44 प्रतिशत) गिरकर 79,029.03 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में यह 79,020.08 अंक के निचले स्तर तक गिर गया। हालांकि, लिवाली होने से सेंसेक्स थोड़ी देर बाद 79,516.17 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 79,340.88 अंक पर कारोबार कर रहा था और इसमें रिकवरी जारी थी। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 322 अंक की भारी गिरावट के साथ 23,877.15 अंक पर खुला और इसके बाद 23,870.30 अंक के निचले स्तर तक गिर गया, जबकि 24,004.40 अंक का उच्चतम स्तर भी देखा गया। फिलहाल, निफ्टी 23,963.25 अंक पर कारोबार कर रहा है। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पूर्वानुमान के अनुसार ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती लागू की है, लेकिन वर्ष 2025 में केवल दो तिहाई अंकों की कटौती का अनुमान लगाया है, जो बाजारों की उम्मीद के मुकाबले कम था। इस कारण निवेश धारणा पर असर पड़ा है।