सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज में फैला आक्रोश
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तस्वीर का इस्तेमाल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बताया कि, पुलिस ने रामपुर कलां निवासी लवेश सैनी (27) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया जिस पर करवा चौथ के दिन हाथ में छलनी और लोटा लिये महिला के चेहरे पर बसपा प्रमुख मायावती का चेहरा लगाकर वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि इससे नाराज बसपा के समर्थकों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सहारनपुर के पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की मांग
भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल का कहना है कि वीडियो वायरल होने से दलित समाज में रोष बना हुआ है। उन्होंने डीजीपी से सहारनपुर के पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो दलित समाज के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।