मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी दी थी
भागलपुरः अयोध्या में श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में आरोपित को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी दी थी। भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने आरोपित के ख़िलाफ़ कार्रवाई की। अयोध्या के श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले मोहम्मद मकसूद को भागलपुर से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने शनिवार को बताया कि बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर इलाके के मस्जिद गली निवासी मोहम्मद मकसूद ने 14 जून को फेसबुक एवं वाट्सएप के जरिए अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपित ने खुद को आतंकी संगठन जैश- ए-मोहम्मद का सदस्य बताया था।