ढाका के गंदेरिया इलाके में स्वामीबाग मंदिर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा
ढाका, संवाददाताः इस्कॉन बंगलादेश ने दावा किया कि हिंदू संगठन अपने पूर्व नेता चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं था। आगे कहा कि वह उनके अपराध के लिए कोई दायित्व नहीं लेगा।ढाका के गंदेरिया इलाके में स्वामीबाग मंदिर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, इस्कॉन बंगलादेश के महासचिव चारू चंद्र दास ब्रह्मचारी ने कहा कि उन्होंने चिन्मय कृष्ण दास और दो अन्य को संगठन के पदों से कई महीने पहले निष्कासित कर दिया था क्योंकि उनकी गतिविधियां संगठन के संविधान के खिलाफ थीं।