सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर की जा रही है बदमाशों की तलाश
लखनऊ,संवाददाता : पारा थाना क्षेत्र के सदरौना गांव में शनिवार रात को भैंस चोरी का विरोध करने पर दूध कारोबारी अबरार और उनके परिवार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। हमले में अबरार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके बेटे साकिब और भतीजे हमजा के साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद अबरार के परिवार में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग भी चिंतित हैं। शनिवार रात करीब 12 बजे अबरार के घर के पास बंधी तीन भैंसों को चोरी करने के लिए छह नकाबपोश बदमाश डाला लेकर पहुंचे थे। बदमाश भैंसों को डाला में लाद रहे थे, तभी खटपट की आवाज सुनकर अबरार, उनके बेटे साकिब और भतीजा हमजा जाग गए। तीनों ने शोर मचाकर चोरी का विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने साकिब और हमजा के साथ मारपीट शुरू कर दी। अबरार ने डाला को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने डाला चढ़ा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के समय पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक सफेद रंग का डाला तेजी से भागते हुए दिखाई दिया, लेकिन रात के अंधेरे के कारण डाला का नंबर स्पष्ट नहीं दिख सका। घटना की सूचना मिलने के बाद पारा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। अबरार के छोटे भाई पप्पू ने बताया कि घटना से एक सप्ताह पहले एक संदिग्ध व्यक्ति गांव के आसपास रेकी कर रहा था। उन्होंने उस व्यक्ति से पूछताछ की थी, लेकिन उसने गोलमोल जवाब दिए थे। पप्पू को शक है कि इस घटना में उस संदिग्ध व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है। इस घटना के बाद अबरार का परिवार और स्थानीय निवासी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है, जबकि स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।