17 और 18 अगस्त को अंबेडकरनगर और अयोध्या में लगेगा मेला, सीएम करेंगे उद्घाटन
लखनऊः मिशन रोजगार को रफ्तार देने के तहत उत्तर प्रदेश कौशल विकास की ओर से अंबेडकरनगर और अयोध्या में वृहद रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। 17 और 18 अगस्त को करीब 150 प्रतिष्ठित कंपनियां 70 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रशिक्षण एवं सेवा योजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग के तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। रोजगार मेला सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगा। इसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छात्रों के साथ ही अन्य सामान्य विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे।