बोले वरिष्ठ डॉक्टर ,पुलिस द्वारा विरोध मंच तक जाने से रोका गया पानी और बिस्तर
कोलकाता : पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार हुई डॉक्टर के लिए न्याय और कुछ शीर्ष अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को सभी सरकारी अस्पतालों के सामने 12 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की। इस बीच यहां एस्प्लेनेड में सात डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन अनशन चौथे दिन भी जारी रहा।
वरिष्ठ डॉक्टरों ने लगाया आरोप :
डॉक्टरों का कहना है, पुलिस की ओर से इस महानगर के केंद्र डोरिना क्रॉसिंग पर धरना स्थल पर पानी और बिस्तर ले जाने से रोकने की कोशिश की गई। विरोध मंच तक पीने के पानी की टंकियाँ ले जाने की अनुमति नहीं देने पर कुछ पुलिस कर्मियों के सामने रोते हुए डॉ. संघमित्रा ने कहा कि आंदोलन न तो सरकार के खिलाफ है और न ही किसी राजनीतिक दल के खिलाफ, बल्कि इसका उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली को साफ करना और भ्रष्टाचार से लड़ना है। .