डीटीसी बस में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे मृतक अशोक कुमार
नई दिल्ली,संवाददाता : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण धमाके में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र के मंगरोला गांव निवासी अशोक कुमार की मौत हो गई। अशोक कुमार दिल्ली के जगतपुर इलाके में किराए के मकान में लगभग तीन साल से रह रहे थे। मृतक अशोक के परिवार में पत्नी सोनम, एक बेटा आरंभ (3 वर्ष) और दो बेटियां आरोही (8 वर्ष) तथा काव्या (5 वर्ष) हैं।
परिवार के अनुसार, अशोक की मां सोमवती (65) हार्ट की मरीज हैं, इसलिए उन्हें बेटे की मौत की खबर अब तक नहीं दी गई है। पिता जगबंश सिंह का देहांत करीब 25 वर्ष पहले बीमारी के कारण हो चुका था। बड़े भाई सुभाष गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं और उनके पास लगभग सात बीघा जमीन है। अशोक कुमार दीपावली के मौके पर अपने घर अमरोहा आए थे। वे डीटीसी बस में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। मृतकों की सूची जारी होने के बाद हसनपुर थाने के इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह पुलिस टीम के साथ अशोक के घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
यूपी के तीन और लोग घायल
इस धमाके में उत्तर प्रदेश के अन्य तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें देवरिया के शिवा जायसवाल, आगरा के पप्पू और गाजियाबाद के मोहम्मद दाउद शामिल हैं। तीनों घायलों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है और विशेषज्ञों की टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है। घटना के बाद यूपी के कई जिलों में भी चिंता और सतर्कता बढ़ गई है।
धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट
दिल्ली में धमाका होते ही उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहें, अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अयोध्या, मथुरा और काशी जैसे अतिसंवेदनशील धार्मिक शहरों में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त में तेजी लायी गई है।
संवेदनशील शहरों में चेकिंग अभियान तेज
राज्य के प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। मंदिरों, बाजारों, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा धमाका
सोमवार शाम 6 बजकर 55 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आग ने पास में खड़ी तीन अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। धमाके की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि धमाके की मंशा और इसके पीछे के लोगों की पहचान की जा सके। दिल्ली और मुंबई दोनों में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।






















