हमला हूती आंदोलन के खिलाफ अमेरिकी सुरक्षा हितों की रक्षा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था
वाशिंगटन : अमेरिका की केन्द्रीय कमान (सेंटकॉम) ने उत्तरी यमन पर शासन करने वाले अंसार अल्लाह (हूती) आंदोलन की एक सैन्य सुविधा पर हवाई हमले की पुष्टि की है। इससे पहले एक सूत्र ने बताया था कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने यमनी राजधानी सना में हूती रक्षा मंत्रालय की इमारत पर हवाई हमला किया था। सेंटकॉम ने एक बयान में कहा, “16 दिसंबर को यमन के समय के अनुसार, अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) बलों ने यमन के साना में हूती-नियंत्रित क्षेत्र के भीतर ईरान समर्थित हूती द्वारा संचालित एक प्रमुख कमांड और नियंत्रण सुविधा के खिलाफ एक सटीक हवाई हमला किया।” सेंटकॉम ने कहा कि इस सैन्य सुविधा से हूती ने कथित तौर पर लाल सागर और अदन की खाड़ी में अमेरिकी वाणिज्यिक जहाजों के खिलाफ हमलों का समन्वय किया। इस हमले को लेकर अमेरिका ने अपनी सैन्य रणनीति के तहत यह कदम उठाया है, जिससे न केवल हूती की सैन्य क्षमता को नुकसान पहुंचाना था, बल्कि उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि वे किसी भी प्रकार की अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा में हस्तक्षेप करने से बचें। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह हमला हूती आंदोलन के खिलाफ अमेरिकी सुरक्षा हितों की रक्षा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।