ट्रक और टैंकर में टक्कर होने के कारण आगरा से नोएडा की ओर जाने वाला मार्ग बंद
आगरा,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार और मंगलवार की रात हुए एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई और घायलों को उचित चिकित्सा सहायता देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे के 161वें किलोमीटर पर देर रात करीब डेढ़ बजे ट्रक और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद टैंकर एक्सप्रेस-वे के बीच में खड़ा हो गया। कुछ देर बाद, एक कार पीछे से आई और उसमें सवार लोग कैंटर के चालक और क्लीनर का हाल-चाल जानने के लिए उतरे। इस दौरान, एक अन्य कार तेज गति से आई और सड़क पर खड़े लोगों को रौंदते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, ट्रक और टैंकर में टक्कर होने के कारण आगरा से नोएडा की ओर जाने वाला मार्ग बंद हो गया था। हादसे के बाद मदद के लिए आए लोग सड़क पर खड़े हो गए थे, तभी दूसरी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। यमुना एक्सप्रेस-वे पर इस हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायल को अस्पताल भेजा।